हापुड़, अगस्त 28 -- गढ़ रोड पर सीएमओ को ले जा रही सरकारी गाड़ी को तेज रफ्तार कार सवारों ने साइड मारी और कुछ दूरी पर रोक लिया। आरोप है कि सीएमओ के चालक के साथ गाली-गलौज कर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया, और मारपीट की कोशिश की। पीड़ित चालक की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित चालक लोकेश कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 25 अगस्त की सुबह वह सीएमओ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) आवास से उनके कार्यालय ले जा रहा था। गढ़ रोड पर बारिश के कारण पानी भरा होने से वह ध्यान से गाड़ी चला रहा था। तभी एक तेज रफ्तार अल्टो कार ने पानी उछालते हुए उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया। कार चालक ने खतरनाक ढंग से ड्राइविंग शुरू की और फ्लाईओवर पर पास लेने की कोशिश में सीएमओ की ...