देहरादून, अक्टूबर 2 -- फोटो देहरादून। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय दून में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर दोनों महापुरुषों को याद किया गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सीएमओ डॉ मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी के जीवन से हमें सत्य, अहिंसा एवं अन्याय के विरुद्ध लड़ने की सीख मिलती है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने गांधी की प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम और वैष्णव जन का सामूहिक गायन किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार शर्मा की धर्मपत्नी डॉ. रेनू शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बिमलेश जोशी, डॉ प्रदीप राणा, डॉ कैलाश गुंज्याल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नवीन जोशी, प्रशासनिक अधिकारी कांति शर्मा, फार्मेसी अधिकारी सुधा कुकरेती आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...