देवरिया, जनवरी 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में दो कर्मचारी महामंत्री एक्सरे टोक्नशियन संघ के महामंत्री राघवेन्द्र सिंह एवं एनएमएस एमपी तिवारी का विदाई समारोह का आयोजन सीएमओ आफिस में किया गया। इसमें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं उप चिकित्साधिकारी जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश कुमार ने दोनों रिटायर कर्मचारियों का मालार्पण कर स्वागत किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि यह दोनों कर्मचारी हमारे आफिस के योग्यतम कर्मचारी थे और इन लोगों को हमेशा याद रखा जावेगा। विदाई समारोह के लिए सीएमओ आफिस पूरी तरह सजाया गया था। डा. अश्वनी पाण्डेय, डा. आरपी यादव, डा. अजय शाही, डा. एसके सिन्हा, डा. कार्तिकेय पाडेय, डा. रंजीत कुशवाहा, डा. योगेन्द्र यादव, देवेन्द्र सिंह, राय कमलेश्वर श्रीवास्तव, अरूण शाही, स...