रामपुर, जनवरी 10 -- कूल्हे के आपरेशन के नाम पर मरीज से 50 हजार रुपये लेने के मामले में सीएमओ ने जांच के आदेश कर दिए हैं। हालांकि, यह जांच जिला अस्पताल के सीएमएस को ही सौंपी गई है। जिनके चालक पर मरीज के आपरेशन के नाम पर 50 हजार रुपये लेने का आरोप लगा है। पटवाई थाना क्षेत्र के ग्राम जिवाई कदीम निवासी सुरजीत सिंह ने सीएमओ से शिकायत करते हुए बताया कि उसके जीजा सूर्य प्रकाश उर्फ रवि का काफी समय पहले एक्सीडेंट हो गया था, जिस कारण उनका पैर तीन जगह से टूट गया था। इस बीच उनके रिश्तेदार ने संपर्क किया। जो इस समय जिला अस्पताल के सीएमएस का चालक है। सीएमएस के चालक ने आश्वासन दिया कि जिला अस्पताल में अच्छे से आपरेशन करा देंगे, इसके बदले में 50 हजार रुपये देने होंगे। सुरजीत के अनुसार इसके बाद जिला अस्पताल में सूर्य प्रकाश का कूल्हे का आपरेशन हुआ लेकिन क...