मुजफ्फर नगर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल में इलाज के नाम पर अवैध वसूली की शिकायते बढ़ने पर सीएमएस ने कार्रवाई की चेतावनी के लिए कदम बढ़ाया है। मंगलवार को सीएमएस ने ओपीडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी चिकित्सकों को नोटिस देकर ऐसी शिकायत मिलने पर भविष्य में ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण की सूचना पर ओपीडी में बैठे बाहरी लोग गायब हो गए। हिन्दुस्तान ने आठ जुलाई के अंक में पेज तीन जिला अस्पताल में इलाज को मांगी रिश्वत शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। गत दिवस सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता एवं शांतिसेना के अध्यक्ष एड. मनेश गुप्ता ने हड्डी रोग विभाग के चिकित्सक व स्टाफ पर लडवा गांव के युवक के इलाज के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत का आरोप लगाते हुए अस्पताल में धरना देकर हंगामा किया था। इससे पहले भी जिला अस्पताल में एक्स रे जांच, अ...