बिजनौर, अक्टूबर 4 -- जिला संयुक्त चिकित्सालय की सभी चल-अचल सम्पत्ति मेडिकल कालेज के अधीन हो चुकी है। ऐसे में जिला अस्पताल के सीएमएस का मेडिकल कालेज प्रिंसिपल को पत्र लिखकर एक आवास को लेकर स्थिति स्पष्ट करने को कहना व चाबी मांगना चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल पूर्व सीएमएस डा. मनोज सेन का अपर निदेशक पद पर प्रोन्नत होकर अन्य जनपद तबादले के बाद डा. बीआर त्यागी को करीब डेढ़ माह पूर्व यहां के सीएमएस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. बीआर त्यागी मेडिकल कालोनी स्थित पुराने चिकित्साधिकारी वाले आवास में ही रह रहे हैं तथा उन्हें सीएमएस के आवास वाला भवन नहीं मिला है। ऐसे में सीएमएस डॉ. बीआर त्यागी ने मेडिकल कालेज प्रिंसिपल को पत्र लिखकर कहा है, कि पहले उक्त आवास सीएमएस डा. अरुण पांडे को आवंटित था। उनके बाद यह आवास सीएमएस बनाए गए डा. मनोज सेन को आवंटित न...