लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ। सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस के छात्रों के बैण्ड टीम ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए दिल्ली में आयोजित नेशनल नार्थ जोन स्कूल बैण्ड प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है। यह प्रतियोगिता नेशनल बैण्ड प्रतियोगिता के तहत आयोजित हुई। सीएमएस की बालक बैण्ड टीम अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित बैण्ड प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डॉ.भारती गांधी ने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। विजेता टीम को प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...