एटा, नवम्बर 8 -- शनिवार को मेडिकल कालेज के सीएमएस कार्यालय में एचआईवी, एडस पैथोलॉजी में कार्य करने वाले दो काउंसलर और दो एलटी की उपस्थिति संबंधी अभिलेख विभाग के कर्मचारी ने ही फाड़ दिए गए। उन्होंने लिखित में सीएमएस डा. एस चंद्रा से शिकायत की है। मेडिकल कालेज की चिकित्सा विंग स्थित एचआईवी-एडस पैथोलॉजी में कार्यरत काउंसलर काउंसलर सीमा यादव, शिवानी कुलश्रेष्ठ, एलटी मदन वर्मा और हेमन्त कुमार ने अपनी माह अक्तूबर की उपस्थिति नोडल अधिकारी से सत्यापित कराकर सीएमएस कार्यालय में जमा करने पहुंची। इसी दौरान विभाग के ही कर्मचारी मुकेश यादव ने सीएमएस कार्यालय में पहुंचकर चार कर्मचारियों की उपस्थिति संबंधी अभिलेख फाड़ दिए। इन चारों कर्मचारियों ने बताया है कि मुकेश यादव ने उनके उपस्थिति अभिलेख फाड़ दिए हैं। इसकी शिकायत उन्होंने सीएमएस डा.एस चंद्रा से की ...