साहिबगंज, दिसम्बर 25 -- तालझारी। सीएनआई चर्च में क्रिसमस पर विशेष प्रार्थना सभा हुई। पटना डाईस के रेवरेंट प्रदीप हांसदा की अगुवाई में बाइबल पाठ से प्रभु यीशु मसीह का संदेश दिया गया। उन्होंने लोगों को बताया कि प्रभु यीशु मसीह दुनिया में शांति का संदेश लेकर आए। प्रभु यीशु मसीह के जीवनी पर विशेष जानकारी दी गीत संगीत के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह को धन्यवाद दिया। पटना डाईस के पूर्व विशफ डॉ पीपी मरांडी, प्रीतम जॉन मरांडी, कुणाल हांसदा, हाबील मरांडी, अभिलेख मरांडी सहित अन्य क्रिश्चियन समुदाय के लोग प्रार्थना में शामिल हुए। कैथोलिक चर्च कुंडली में धूमधाम से मनाया गया यीशु मसीह का जन्मदिन बरहेट। प्रखंड क्षेत्र के कुंडली पारिश में गुरुवार को प्रभु यीशु का जन्मोत्सव उल्लास के साथ मनाया गया । चर्च के अंदर उनकी आकर्षक झांकी सजाई गई । गिरजा घर में विशे...