रांची, जून 9 -- रांची, वरीय संवाददाता। सीएनआई चर्च की अवकाशकालीन बाइबल पाठशाला का समापन रविवार को हुआ। आयोजन बहुबाजार स्थित बिशप स्कूल में की गई। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति बच्चों के द्वारा पूरी की गई। इसी क्रम में 10 दिनों तक पाठशाला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले और विभिन्न प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अंत में मास्टर, मिस, बेबी वीबीएस का चुनाव किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रेव्ह सिकंदर नाग के अलावा रेव्ह जस्टिन भुईंया, रेव्ह यूजे सांगा, रेव्ह विकास कुजूर के अलावा मार्शल कुजूर, आशीष समद, मनीष दादेल, अलबिन तोपनो, अभिषेक परधिया सहित कई लोग काफी संख्या में मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...