लखनऊ, दिसम्बर 31 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) लखनऊ के साथ हुई बैठक में एसोचैम यूपी डवलपमेंट काउंसिल ने जीएसटी व्यवस्था में छोटे व्यवसायों, एमएसएमई और कारीगरों को आ रही जमीनी स्तर की गंभीर अनुपालन चुनौतियों के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया। काउंसिल के सह अध्यक्ष हसन याकूब के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीएजी के प्रधान निदेशक (वाणिज्य) संजय कुमार से व्यापार अनुकूल सुधारों की मांग की। हसन याकूब ने कहा कि दस्तावेजी बोझ और जटिल अनुपालन प्रक्रियाओं से छोटे व्यापारियों में चिंता और भय है। कई छोटे व्यापारी और कारीगर जटिलताओं, दंड और भारी कागजी कार्रवाई के डर से जीएसटी पंजीकरण से बचते हैं। युवा पीढ़ी डिजिटल अनुपालन को तैयार है, लेकिन उम्रदराज व्यापारियों की आशंकाएं व्यवसाय के औपचारिकीकरण और विस्तार में बाधा ब...