बदायूं, मई 28 -- जगत सीएचसी पर नेत्र रोग उपचार हवा हवाई चल रहा है। डाक्टरों के बिना आप्टोमेटिक दवा लिख रहे हैं और फिर खुद ही ड्राप और दवाएं दे रहे हैं। जिससे मरीजों की सेहत सुधरने की जगह बिगड़ रही है। ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें मरीज को आई ड्राप लालामी दूर करने की जगह आंख की पुतली फुलाने वाला डाल दिया। जिससे मरीज को दिखना ही बंद हो गया है। इस मामले पर सीएमओ ने भी जांच बैठा दी है और चिकित्सा अधीक्षक को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। मामला जगत सीएचसी का है। जगत ब्लाक के गांव अहोरामई निवासी विवेक कुमार सीएचसी जगत पर दवा लेने गए थे। उनको सर्दी-खांसी थी। इसके अलावा दूसरी समस्या आंख की थी। आंख में कई दिन से लालामी थी और दिक्कत हो रही थी। उन्होंने, नेत्र कक्ष में जाकर समस्या बताई तो वहां डाक्टर की कुर्सी पर मौजूद व्यक्ति ने ड्रा...