नैनीताल, अगस्त 25 -- गरमपानी, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सुयालबाड़ी में मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजा। भारतेंदु पाठक की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। उनका कहना है कि क्षेत्र के करीब 70 गांवों के लिए यह अस्पताल तो स्वीकृत हो गया, लेकिन अब तक सीएचसी स्तर की सुविधाएं यहां उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। चेतावनी दी कि यदि अस्पताल में आवश्यक सेवाएं मुहैया नहीं कराई जाती हैं, तो इसे बंद कर दिया जाए ताकि लोगों को झूठी उम्मीद न रहे और वे सीधे अन्य स्वास्थ्य केंद्रों का रुख कर सकें। कहा यदि मांगें 25 नवंबर तक पूरी नहीं की गईं, तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे। इस दौरान अ...