संतकबीरनगर, अगस्त 15 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम सीएचसी नाथनगर के साथ चार पीएचसी पर तैनात चिकित्सक और कर्मचारियों को आभा आईडी प्रगति पर खराब प्रदर्शन करने का खामियाजा भुगतना पड़ा। केंद्र अधीक्षक डॉ. राजेश चौधरी ने 120 स्वास्थ्य कर्मियों का अगस्त माह का वेतन बाधित करने का एक पत्र सीएमओ को दिया है। इस मामले की जानकारी डीएम को भी दिया है। टीम के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए केंद्र अधीक्षक ने खुद के वेतन को भी रोकने का अनुरोध किया है। इस कार्रवाई के बाद लापरवाह कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया है। स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार बेहतर बनाने के क्रम में केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना में शामिल आभा कार्ड भी एक योजना है। जो गरीब परिवार के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। सीएचसी नाथनगर के अधीक्षक डॉ. राजेश चौधरी ने बताया कि सीए...