उन्नाव, जनवरी 26 -- उन्नाव, संवाददाता। आरोग्य मेले का निरीक्षण करने पहुंचे प्रभारी सीएमओ ने सीएचसी सफीपुर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एनबीसीयू यूनिट का निरीक्षण कर जिम्मेदारों को जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। सफीपुर स्थित सीएचसी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनबीसीयू यूनिट का निर्माण किया गया है। इस यूनिट में सांसद निधि से अत्याधुनिक उपकरण भी लगाए जा रहे हैं। रविवार को प्रभारी सीएमओ डॉ. हरिनंदन प्रसाद सफीपुर सीएचसी पहुंचे और एनबीसीयू यूनिट का निरीक्षण किया। सीएमओ के मुताबिक सीएचसी में जन्म के बाद गंभीर जटिलताओं से पीड़ित शिशुओं के उपचार की समुचित व्यवस्था करने के उद्देश्य से यूनिट बनाई जा रही है। यूनिट में रेडिएंट वार्मर, फोटो थेरेपी, म्यूकस एक्सटैक्टर, अंबू बैग जैसे उपकरण लगाए जाएंगे। जिससे शारीरिक जटिलताओं से जूझ रहे नवजातों की जान ब...