देवरिया, दिसम्बर 19 -- लार, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लार में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण शुरू हो गया है। अधीक्षक डॉ बी वी सिंह ने बताया कि राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम के प्रयास से 45 बेड के मरीजों के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (आरईएस) द्वारा किया जा रहा है। सीएचसी पर ही गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन मिल जाने से दूर के अस्पतालों में रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगा। साथ ही ऑक्सीजन की कमी की स्थिति में यह वरदान साबित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...