सासाराम, जून 9 -- कोचस, हिन्दुस्तान टीम। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 165 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन शिविर में पहुंचे। केंद्र का निरीक्षण भी किया। उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था व स्वास्थ्यकर्मियों की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि सीएचसी के कर्मी जनस्वास्थ्य को लेकर पूरी निष्ठा व तत्परता से कार्य कर रहे हैं। शिविर में गर्भवती महिलाओं की ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, वजन, शुगर आदि की जांच की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. तुषार कुमार ने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिला को प्रसव पूर्व आवश्यक जांचों के साथ चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया। ताकि गर्भावस्था के दौरान किसी प्रकार की जटिलता उत्पन्न न हो। डॉक्टरों द्वारा महिलाओं को हरी साग-सब्जी, संतुलित आहार व पौष्टिक भो...