रामपुर, जनवरी 10 -- सीएचसी में गर्भवती महिला से प्रसव के नाम पर तीन हजार रुपये लेने के आरोप के बाद शुक्रवार को स्टाफ नर्स ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान सीएचसी परिसर में तीमारदारों और स्टाफ की भीड़ लग गई। क्षेत्र के इमरता राय गांव निवासी उन्जिल पत्नी रियाज अली ने आरोप लगाया था कि तीन दिन पूर्व प्रसव पीड़ा होने पर आशा कार्यकत्री समुदायक स्वस्थ केंद लेकर पहुंची जहां स्टाफ नर्स ने भर्ती कर उचार शुरू कर दिया था। पीड़िता का आरोप है कि सफल डिलीवरी कराने के नाम पर स्टाफ नर्स ने उससे तीन हजार रुपये ले लिए। आरोप है कि जब प्रसूता ने स्टाफ नर्स से बेहतर देखभाल की मांग की तो नर्स ने उसके साथ अभद्र व्यवहार भी किया। पीड़िता द्वारा आरोपों का वीडियो सामने आने और खबर प्रकाशित होने के बाद सीएचसी अधीक्षक ने संबंधित स्टाफ नर्स को नोटिस जारी किया था। नो...