गंगापार, सितम्बर 18 -- हमको चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी संस्थानों पर पूर्ण विश्वास और निष्ठा रखनी होगी। यहां योग्य और प्रशिक्षित कार्मिक हैं। इसी के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पतालों में अपनी जांच और उपचार कराना चाहिए। उक्त बातें सीएचसी फूलपुर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आयोजित मेगा कैंप का उद्घाटन करते हुए ब्लॉक प्रमुख विपेन्द्र सिंह पटेल ने कही। अधीक्षक डा.नीरज पटेल ने कहा कि मेगा कैंप में टीबी मरीजों को पुष्टाहार, रक्तदान, 743 मरीजों का उपचार, 67 गर्भवती महिलाओं की जांच, 21 का टीकाकरण, 84 लोगों की हीमोग्लोबिन की जांच कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...