कानपुर, दिसम्बर 21 -- रूरा। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार विश्व ध्यान योग दिवस के अवसर पर समस्त स्टाफ ने सीएचसी अधीक्षक के नेतृत्व में सभी ने योगाभ्यास में भाग लिया। रविवार को विश्व ध्यान योग दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूरा में संयुक्त प्रयास से विश्व योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहां चिकित्सा अधीक्षक डा. सुनील कुमार ने विश्व योग ध्यान दिवस पर योग का स्वस्थ्य पर महत्व बताया। कहाकि योग हर साल दिसंबर महीने में एक दिन ध्यान के लिए समर्पित किया गया। विश्व ध्यान दिवस को योग दिवस से अलग मनाने की एक खास वजह है। योग मुद्राओं और सांस नियंत्रण की प्रणाली है, जबकि ध्यान का लक्ष्य मन, शरीर और आत्मा को जोड़ना है। ध्यान योग का हिस्सा है, जो मन को शांत करने और एकाग्रता बढ़ाने पर केंद्रित मानसिक अभ्यास है। इस दौरान...