मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 28 -- सरकारी योजनाओं के तहत जरूरतमंदों को राहत देने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परिसर में बनाए गए रैन बसेरा पर इन दिनों ताला लटका हुआ है। रैन बसेरा बंद होने के कारण दूर-दराज से इलाज कराने आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रैन बसेरा के बाहर फैली गंदगी और अव्यवस्थाओं ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि सीएचसी में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। कई मरीजों के परिजन रात में रुकने को मजबूर होते हैं, लेकिन रैन बसेरा बंद होने के कारण उन्हें खुले में या अस्पताल परिसर में इधर-उधर बैठकर रात गुजारनी पड़ रही है। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों ...