बागपत, सितम्बर 6 -- शुक्रवार को सीएचसी बागपत में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें कन्या सुमंगला योजना समेत महिलाओं व बच्चियों के लिए चलाई जा रही अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रतिभागियों को दी। सीएचसी अधीक्षक डॉ. विभाष राजपूत की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में कन्या भ्रूण हत्या रोकने और पीसीपीएनडीटी कानून के प्रावधानों पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान जिला प्रोबेशन कार्यालय से राधिका एवं रवि भी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...