अयोध्या, अगस्त 27 -- बीकापुर, संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार बानियान के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में सोमवार को पांच प्रसूता महिलाओं का सिजेरियन किया गया। सिजेरियन प्रसवों को सर्जन डॉ. गुंजन यादव, एनेस्थी सियोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक स्टाफ नर्स वंदना सिंह चिकित्सा अनुराग गुप्ता और मेडिकल टीम द्वारा सफलतापूर्वक सिजेरियन प्रसव संपन्न कराया गया। शाम को मुख्य चिकित्सा अधिकारी टीम के साथ खुद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पहुंचे। उन्होंने सभी सिजेरियन की गई प्रसूताओं के संबंध में जेएसवाई वार्ड जाकर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश चौधरी, डॉ. दीपक पाण्डेय, डीपीएम राम प्रकाश पटेल, डीसीपीएम अमित, डॉ. मो. हम्माद, मनोज त्रिपाठी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ...