अयोध्या, जनवरी 17 -- मवई,संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई में शुक्रवार को आयोजित हाई रिस्क प्रेग्नेंसी एचआरपी-डे महज औपचारिकता बनकर रह गया। महिला चिकित्सक की तैनाती न होने के कारण गर्भवती महिलाओं को केवल वजन,बीपी और हीमोग्लोबिन जांच कराकर ही वापस लौटना पड़ा। सीएचसी में एक्स-रे मशीन खराब मिली,वहीं जांच के नाम पर केवल सीबीसी की सुविधा उपलब्ध रही,जबकि एलएफटी,केएफटी,एचबी 1सी,थायरॉयड सहित अन्य जरूरी जांचें नहीं हो सकीं। एचआरपी-डे पर अल्ट्रासाउंड सेवा भी पूरी तरह बंद रही। पौष्टिक आहार का वितरण भी नहीं किया गया। पूंछने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया बजट नही आ रहा है। कार्यक्रम में कुल 40 गर्भवती महिलाएं पहुंचीं,लेकिन उन्हें देखने के लिए कोई प्रशिक्षित स्त्री रोग विशेषज्ञ या सर्जन मौजूद नहीं था। मजबूरी में एनसीडी क्लिनिक की महिला चिकित्स...