बरेली, मई 29 -- बरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरीदपुर में विश्व माहवारी दिवस का आयोजन किया गया। इसमें केंद्र पर आई महिलाओं को वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और काउंसलर ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। डॉक्टर मोनिका गुप्ता ने बताया कि बचपन से ही मासिक धर्म से जुड़ी सही जानकारी और इससे संबंधित स्वच्छता के उपायों के बारे में लोगों को बताना बहुत आवश्यक है। स्वच्छता का ध्यान न रखने के कारण जलन, मूत्र पथ का संक्रमण (यूटीआई) और गंभीर स्थितियों में किडनी की समस्या होने का खतरा बढ़ जाता है। डॉक्टर वसीका ने बताया कि मासिक धर्म के दौरान शरीर से गंदा रक्त निकलता है जिसे सैनिटरी नैपकिन अवशोषित करती रहती है। सैनिटरी नैपकिन को समय-समय पर बदलते रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...