गाजीपुर, अगस्त 26 -- जखनिया, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया में निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय विधायक बेदी राम और अधीक्षक डॉक्टर योगेंद्र यादव के बीच हुई बहस के बाद डॉक्टर को हटाने के विरोध में मंगलवार को भी कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी रहा। बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन और मातृ-शिशु कल्याण कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। इस संबंध में हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। उधर नियुक्ति होने के बाद भी डॉ. अवधेश पासवान ने अभी ज्वाइन नहीं किया है। हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के अध्यक्ष मानवेद्रु पांडेय उर्फ रानू और जिला मंत्री लल्लन राम ने कहा कि सरकार के सुशासन के विपरीत स्थानीय विधायक के दबाव में कर्मचारियों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है। यदि एक सप्ताह के भीतर दोषियों के खिलाफ क...