बाराबंकी, अक्टूबर 4 -- जैदपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैदपुर में महिला चिकित्सक की तैनाती की गई। दो माह पहले महिला डाक्टर के तबादला होने के बाद सीएचसी पर महिला चिकित्सक की कमी को लेकर मरीजों को हो रही समस्याओं को लेकर खबर को हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उक्त खबर का संज्ञान लेते हुए अधीक्षक डा. जगदीश ने अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया। बताते चले सीएचसी पर डा. रीना वर्मा का लखनऊ तबादला होने के बाद अस्पताल में महिला डाक्टर की कमी से महिला मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। शनिवार को महिला डाक्टर नेहा खान ने सीएचसी पहंुच कर कार्रभार ग्रहण किया। इस मौके पर डा. देवेश पटेल, डा. नजमुल सिददीकी, डा. हेमंत, डा. शाहिन्दा समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...