भदोही, जनवरी 16 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। में दो से ढ़ाई लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है।जिला समेत जौनपुर के मरीज भी इस सीएचसी पर उपचार हो आते हैं। रोजाना 250 से 300 की ओपीडी होती है। लेकिन अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मरीजों को निजी सेंटरों पर जाना पड़ता है। निजी सेंटरों पर ज्यादा पैसा भी देना पड़ता है। जिले के सुरियावां, कस्तुरीपुर, मोढ़, गडे़रियांपुर, अभियां, कैड़ा, हरिहरपुर, चौगुना, महजूदा, अर्जुनपुर सहित जौनपुर के कटवार, कूसा, आलमगंज, दीनापुर, मलाई आदि गांव के मरीज सुरियावां सीएचसी पर दवा लेने आते हैं। जिन्हें जांच पड़ताल करके चिकित्सक दवा उपलब्ध कराते हैं। डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड नहीं है। जरुरतमंद मरीजों को निजी सेंटरों का रूख करना पड़ता...