खगडि़या, सितम्बर 4 -- अलौली। एक प्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे सफाई का काम आउटसोर्सिंग के जिम्मे है। तीन शिफ्टों मे 12 सफाईकर्मी होने की बात कही जा रही है। सफाईकर्मी की परेशानी यह है कि सुबह के शिफ्ट में दो पुरुष एवं दो महिला काम कर रहे हैं। दोपहर एवं शाम के शिफ्ट मे दो-दो महिला ही काम करती है। एक महिला सफाईकर्मी को अस्पताल के एक कक्ष में पूरे परिवार रहने की सुविधा दी गई है। अन्य सफाईकर्मियों का घर से आना जाना होता है। एक ड्यूटी मे दो तरह की सुविधा पर लोग सवाल उठा रहे हैं। सफाईकर्मी कविता, कबूतरी, रूबी, ललिता, रीना, सुधा एवं रेखा आदि ने बताया कि यहां सही बात बताने की आजादी नहीं है। सही बात कहने पर उसे काम से हटा दिया जाता है। बताया जाता है कि नौ हजार रुपये प्रतिमाह मनदेय सफाईकर्मी को मिलता है। उसमें से तीन हजार रुपये जीपीएफ के न...