गंगापार, सितम्बर 18 -- विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा में सशक्त नारी एवं स्वस्थ परिवार के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुसार मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम ने फीता काटकर मेगा कैम्प का उद्घाटन किया। एसडीएम बारा ने मरीजों की भीड़ देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि इस कैम्प के माध्यम से गांवों में रहने वाली ग्रामीण महिलाओं व लोगों को सभी बीमारियों की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। सीएचसी अधीक्षक डा अंकिता पांडेय ने कहा कि प्रतिदिन जहां एक हजार से अधिक मरीजों का इलाज किया जाता है वहीं आज लगभग तीन हजार मरीजों का इलाज, जांच व उपचार किया गया है। कैम्प के दौरान ब्लड, हीमोग्लोबिन, ब्लडप्रेशर, ब्लड शुगर, सर्वाइकल कैंसर, स्क्रीनिंग एवं डेंगू व मलेरिया की जांच पूरी...