बरेली, दिसम्बर 18 -- मीरगंज। उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर बुलाई गई हड़ताल तीसरे दिन आशा वर्करों ने सीएचसी पर धरना देने के बाद दोपहर में चिकित्साधिकारी को ज्ञापन देकर समाप्त कर दी। अब वह अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना देंगी। यूनियन की प्रदेश सचिव जयश्री गंगवार ने बताया कि एक माह पूर्व ही सरकार को हड़ताल का नोटिस दिया गया था। सरकार वार्ता कर समस्याओं के समाधान की इच्छा दिखाती तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती। सशक्त महिला व स्वस्थ परिवार का नारा देने वाली सरकार इन संदेशों को घर-घर पहुंचाने वाली आशा वर्कर को ही कुपोषित कर रही है। ब्लॉक अध्यक्ष ममता गौड़ ने कहा कि हमारा वर्षों से लाखों रुपयों का पारिश्रमिक बकाया है। सरकार उसे देने को तैयार नहीं है। आशा अब बेगार और भूखे पेट काम नहीं करेंगी। दोपहर बाद आशाओं ने चिकित्साधि...