रामपुर, जनवरी 28 -- स्टेट हाईवे चौड़ीकरण की जद में आ रहे सरकारी अतिक्रमण पर नरमी बरते जाने से दुकानदार में रोष है। उनका कहना है कि अतिक्रमण चाहें सरकारी हो या फिर निजी, उस पर समानता के साथ वार होना चाहिए। लेकिन विभाग ने सरकारी अतिक्रमण पर कार्रवाई की औपचारिकताएं पूरी कर छोड़ दिया है। उन्होंने प्रशासन से एक समान कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि भमौरा-बिलारी स्टेट हाईवे का चौड़ीकरण चल रहा है। यह स्टेट हाईवे शाहबाद में नगर में होकर गुजर रहा है। इसके हिस्से पर ब्लॉक, सीएचसी, बिजलीघर आ रहे हैं। सीएचसी के सामने सड़क की एक साइड से सटकर निजी दुकान-मकान बने हुए हैं। दूसरी साइड से सटकर सीएचसी का गेट और दीवार थी। चिह्नांकन के समय दुकानदारों ने मांग उठाई थी कि पहले सीएचसी के अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाए, उसके बाद वे अपनी बिल्डिंग छूने देंगे। हाल ह...