कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्माइलपुर में आधुनिक मशीनों से लैस पैथोलॉजी लैब बनने से अब कड़ा ब्लॉक के लगभग साढ़े तीन लाख लोगों को सीधे लाभ मिलेगा। पहले मरीजों को साधारण से साधारण जांच के लिए भी प्राइवेट लैब जाना पड़ता था और मोटी रकम खर्च करनी पड़ती थी। मशीनों के आ जाने से अब अस्पताल में ही सीबीसी पार्ट-3 व पार्ट-5, बायोकेमिस्ट्री सिलेक्ट्रा ऑटोमैटिक, सैंपल सेंट्रीफ्यूज जैसी मशीनों के माध्यम से सभी जांच मुफ्त में उपलब्ध होगी। इन आधुनिक मशीनों से शुगर, लिवर, किडनी, हार्ट, लिपिड प्रोफाइल, डेंगू जैसी कई गंभीर बीमारियों की जांच भी आसानी से हो सकेगी। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सऊद के नेतृत्व में उनकी टीम के एलटी युवराज, एलटी नितिन सिंह व एलटी गुरुवीर इस व्यवस्था को संचालित करेंगे। उन्होंने बताया...