लखनऊ, अगस्त 17 -- लखनऊ, संवाददाता। अलीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अधीक्षक डॉ. विनय कुमार सिंह ने स्टाफ नर्स कुसुम के पति और बेटे के खिलाफ अलीगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। खुद को जान का खतरा बताते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत कई आरोप लगाए हैं। उधर, सीएमओ की कमेटी ने डॉक्टरों के बयान दर्ज किएहैं। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। गोमती नगर विस्तार कावेरी अपार्टमेंट निवासी सीएचसी अधीक्षक डॉ. विनय सिंह ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि 13 अगस्त को दोपहर स्टाफ नर्स कुसुम के बेट ने उनके साथ मारपीट की। अस्पताल परिसर में हंगामे के बाद उन्होंने डॉक्टर को झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी। अस्पताल में अपने कमरे में काम कर रहे थे। उसी समय स्टाफ नर्स के पति और बेटा अचानक वहां पहुंचे। बिना किसी कार...