हापुड़, जुलाई 15 -- सीएचसी हापुड़ के अधीक्षक डॉ महेश कुमार का स्थानांतरण होने के बाद साथी कर्मचारी सोमवार दोपहर अधीक्षक के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने अस्पताल परिसर में सांकेतिक धरना दिया। साथ ही एकतरफा कार्रवाई करने की बात कहते हुए आशा के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग उठाई। हाल ही में सीएचसी हापुड़ से जुड़ी एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। जिसमें सिजेरियन ऑपरेशन कराने के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं। उक्त ऑडियो का संज्ञान लेकर सीएमओ द्वारा सीएचसी हापुड़ के अधीक्षक डॉ महेश कुमार का स्थानांतरण कर दिया गया है। उन्हें सीएमओ कार्यालय से अटैच किया गया है। सोमवार दोपहर सीएचसी का समस्त स्टॉफ अधीक्षक के समर्थन में उतर आए। उन्होंने ओपीडी समय के बाद सांकेतिक धरना दिया। जिसमें कर्मचारियों ने एकतरफा कार्रवाई की बात कहते हुए आशा के खिलाफ भी कार्रवाई की ...