देवरिया, जनवरी 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में बहला-फुसलाकर गर्भवती को निजी अस्पताल पहुंचाने वाले बिचौलियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्ययोजना बनाई गई। इसके तहत सीएचसी व पीएचसी से रेफर होकर आने वाली हर गर्भवती की जानकारी रखी जाएगी। उन अस्पतालों को इसकी सूचना ग्रुप में तत्काल देना होगा। इससे मरीज के बारे में सीएमओ, सीएमएस सहित अन्य अधिकारियों को भी सूचना मिल जाएगी। गणतंत्र दिवस के बाद इस पर अमल शुरू हो जाएगा। जनपद के तहसील मुख्यालय व ग्रामीणांचल में स्थित सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती आती हैं। गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाता है और एंबुलेंस से भेजा जाता है, लेकिन बिचौलिए बहला-फुसलाकर रास्ते और मेडिकल कॉलेज परिसर में पहुंचने पर मरीजों को निजी अस्पताल पहुंचा देते हैं, जहां उनका शोष...