संभल, दिसम्बर 27 -- सीएचसी प्रभारी चिकित्सक डॉ. नरेश यादव ने हुमायूंपुर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निरीक्षण के बाद वहां तैनात कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। डॉ. यादव ने इस संबंध में जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी चिकित्सक के अनुसार चार दिन पूर्व आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया गया था, जहां कई खामियां सामने आईं। निरीक्षण के दौरान एक्सपायर दवाइयां पाई गईं, केंद्र पर गंदगी फैली हुई थी और बिजली व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं मिली। इसके अलावा फायर सिलेंडर भी असुरक्षित तरीके से जमीन पर पड़े मिले। आरोप है कि इन खामियों की फोटो खींचे जाने पर केंद्र पर तैनात सीएचओ अंकित कुमार ने अभद्र व्यवहार किया। डॉ. नरेश यादव ने सीएचओ पर ...