मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर। मुशहरी सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रीति ने मादापुर सीएचओ स्तुति को अगले आदेश तक रोहुआ के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर काम करने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग का सूत्रों ने बताया कि आचार संहित में किसी भी कर्मी को दूसरे जगह नहीं भेजा जा सकता है। मुशहरी पीएचसी प्रभारी डॉ. प्रीति ने बताया कि उन्होंने किसी का तबादला नहीं किया है। सिर्फ अतिरिक्त प्रभार दिया है। सीएस डॉ. अजय कुमार ने बताया कि इस बारे में प्रभारी से पूरी जानकारी ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...