बरेली, दिसम्बर 23 -- बरेली। सीएआरआई में मंगलवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी, नवाबगंज और रिठौरा के किसानों को अपनी आय को समृद्ध करने के बारे में जागरूक किया गया। सीएआरआई के निदेशक डॉक्टर जगबीर त्यागी ने किसानों को खेती के साथ ही पशुपालन पर भी जोर देने को कहा। डॉ. त्यागी ने बताया कि किसान बैकयार्ड मुर्गी पालन कर अपनी कमाई में उत्तरोत्तर वृद्धि कर सकते हैं। उन्होंने किसानों को सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही संस्थान में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से बताया गया। किसानों को बताया गया कि वह किस तरह अनुसूचित जाति और जनजाति के तहत चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेकर कम खर्चे में अधिक कमाई कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...