पिथौरागढ़, दिसम्बर 10 -- बेरीनाग। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सीमांत सेवा फाउंडेशन की ओर से करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर एलारा कैपिटल ग्रुप लंदन के सीईओ राज भट्ट रहे। भट्ट ने विद्यार्थियो को भविष्य निर्माण से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी। हिमानी मंडल, हिमांशी पाठक, शिवानी कार्की, मेघा पंत ने मुख्य वक्ता भट्ट के पूछे प्रश्नों का सटीक उत्तर दिया, जिससे प्रभावित होकर भट्ट ने उन्हें अपने कंपनी में रोजगार देने का भरोसा दिलाया। भट्ट ने पुस्तकों के लिए महाविद्यालय को दस हजार रुपये की सहयोग राशि दी, साथ ही विद्यार्थियों को पांच टैबलेट देने का वादा किया। इस दौरान भट्ट ने मेरिटोरियस विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने व उच्च स्तरीय संस्थाओं में प्रवेश में सहयोग करने की बात कही। ...