विकासनगर, सितम्बर 13 -- छावनी परिषद चकराता के नवनियुक्त सीईओ (मुख्य अधिशासी अधिकारी) रिपु दमन सिंह को बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर धीरज थापा ने बोर्ड सचिव और सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। शनिवार दोपहर छावनी परिषद स्थित शहीद केसरी चंद सभागार में बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर धीरज थापा ने नवनियुक्त मुख्य अधिशासी अधिकारी रिपु दमन सिंह को बोर्ड के सचिव, सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण कराई। अध्यक्ष ब्रिगेडियर धीरज थापा ने कहा कि बोर्ड का उद्देश्य जनहित में कार्य करना होगा, लेकिन स्थानीय लोगो को भी नियमों का पालन करना होगा। इस मौके पर छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर धीरज थापा, मनोनीत सदस्य अनिल चांदना, कार्यालय अधीक्षक संदीप जोशी, मेजर सिमरजोत सिह, प्रधानचार्य कैन्ट इंटर कालेज वेद प्रकाश, राजस्व अधीक्षक शेखर धीमान, लेखाकार कुलदीप तोमर उपस्थित रहे।

हिंदी हि...