नई दिल्ली, जनवरी 14 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव का आनंद लेने के लिए 'रामायण मेला' का आयोजन 14 से 20 जनवरी तक किया जा रहा है। यह मेला पॉकेट-52, डीडीए पार्क, सीआर पार्क में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। मेले में रामायण की कथाओं और पात्रों पर आधारित कई आकर्षक स्टॉल, सांस्कृतिक प्रदर्शन और बच्चों के लिए रोचक गतिविधियां मौजूद होंगी। आयोजकों का कहना है कि मेला न केवल धार्मिक आस्था को दर्शाता है, बल्कि बच्चों और युवाओं को हमारी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का अवसर भी देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...