रांची, अगस्त 29 -- रांची। खेल दिवस पर फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समेकित क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी) में तीन दिवसीय खेल उत्साव का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। यह आयोजन ओलंपिक भावना और मूल्यों उत्कृष्टता, मित्रता और सम्मान को प्रोत्साहित करने के साथ दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण, सामाजिक समावेशन एवं स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ योग सत्र से किया गया। इस अवसर पर झारखंड राज्य के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी रंजीत कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। खेल महोत्सव में कबड्डी, पिट्ठू, शतरंज, थ्रोइंग बॉल इनटू बकेट, लूडो, म्यूजिकल चेयर जैसे मनोरंजक एवं प्रतिस्पर्धी खेलों का आयोजन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...