गोरखपुर, मई 27 -- गोरखपुर। मेंहदावल से विधायक डॉ. अनिल त्रिपाठी मंगलवार को सीआरसी पहुंचे। उन्होंने सीआरसी में दिव्यांगजनों को मिल रही पुनर्वास सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया। विधायक ने कहा कि सीआरसी की सेवाएं गुणवत्तापूर्ण है। जो लोग इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। वे फील्ड में जाकर के अपने ज्ञान का नवाचार करें। विधायक ने सीआरसी के निदेशक जितेंद्र यादव से सुविधाओं की जानकारी ली। यहां से दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को सहायक उपकरण जैसे बैसाखी, ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर निःशुल्क मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...