दुमका, दिसम्बर 28 -- दुमका, प्रतिनिधि। एस पी कॉलेज रोड दुमका में सीआरसी रांची एवं जिला प्रशासन के संयुक्त सहयोग से शनिवार को ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में डीडीआरसी 11 एवं ब्लाइंड स्कूल 11 की टीमों के बीच मुकाबला खेला गया। डीडीआरसी 11 के कप्तान संजीव कुमार मोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। डीडीआरसी 11 की टीम ने निर्धारित ओवरों में 3 विकेट खोकर 108 रन बनाए, जिसमें कप्तान संजीव कुमार मोहली ने सर्वाधिक 30 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्लाइंड स्कूल 11 की टीम 8 विकेट खोकर 61 रन ही बना सकी। आज के मैच में सर्वाधिक 6 विकेट लेने का शानदार प्रदर्शन दिनेश मुर्मू ने किया। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में बिरसा दिव्यांग समिति तथा ब्लाइंड स्कूल का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। यह आयोजन दिव्यांगजनों...