धनबाद, जुलाई 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता साइबर ठग ने आईआईटी आईएसएम जैसे बड़े संस्थान के प्रोसेफर को चूना लगा दिया। सीआरपीएफ जवान के रूप में अपना परिचय देते हुए साइबर ठग ने आईआईटी के इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच के प्रो. रवि कुमार गंगवार से एक लाख चार हजार 340 रुपए की ठगी कर ली। उन्होंने धनबाद थाना में मामले की शिकायत की है। प्रो. गंगवार ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि ठग ने फोन कर उन्हें उनके एक परिचित के करीबी के रूप में अपना परिचय दिया। बताया कि वह सीआरपीएफ कैंप में पदस्थापित हैं। उसका नाम संतोष कुमार है। उसने अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर सीआरपीएफ जवान की वर्दी वाली तस्वीर लगा रखी थी। ठग ने एयर कंडिशन और बेड बेचने का झांसा देकर कहा कि सारा सामान सीआरपीएफ की गाड़ी से भेजा जाएगा। प्रोफेसर झांसे में आ गए और उन्होंने ठग के बताए एकाउंट में 30 हज...