खगडि़या, दिसम्बर 25 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना क्षेत्र के रुपनी गांव निवासी छत्तीसगढ में सीआरपीएफ के पद पर पदस्थापित अविनाश कुमार ने एसपी राकेश कुमार को आवेदन देकर अपने निर्दोष भाई को गांव के ही लोगों द्वारा फंसाने की शिकायत किया है। दिए गए आवेदन में बताया है की मेरा जामुन पासवान के पुत्र जैलाश पासवान से पुराना जमीन विवाद चल रहा है। जिसके खिलाफ चौथम थाना में जैलाश पासवान के परिवार के लोगों पर मेरी मां सरपंच मंजो देवी के द्वारा मामला दर्ज कराया गया है। जिसके प्रतिशोध में जयलाश पासवान का भाई दरोगा फूल शंकर कुमार के सहयोग से षड्यंत्र के तहत मेरे परिवार के लोगों पर दबाव बनाने को लेकर मेरे भाई को झूठा केस में फंसा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...