नई दिल्ली, अगस्त 23 -- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने ताजा निर्देश जारी किया है, जिसमें सभी कर्मियों (मेडिकल, टेक्निकल और सिग्नल यूनिट्स में सेवारत कर्मियों) के लिए कुछ गतिविधियां जरूरी की गई हैं। इसके तहत वीकली परेड, पीटी/योग सत्र और खेल को अनिवार्य किया गया है। इस पहल का मकसद देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल में अनुशासन, फिजिकल फिटनेस और रेजिमेंटल एकजुटता को मजबूत करना है। इस निर्देश के तहत सभी यूनिट्स को इन गतिविधियों के संचालन और भागीदारी का विवरण देते हुए हर महीने रिपोर्ट देनी होगी। यह भी पढ़ें- भारत में मतदान बढ़ाने के लिए नहीं दिए 21 मिलियन, US दूतावास ने खोली ट्रंप की पोल सीआरपीएफ के महानिदेशक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया, 'रेगुलर परेड, पीटी और खेलों में भागीदारी का अभ्यास केवल औपचारिक नहीं है। ये गतिविधियां ऑपरेशनल तत्परता ...