रांची, जुलाई 12 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सीआईटी में शनिवार को जूनियर विद्यार्थियों ने 2021 बैच के सीनियरों को विदाई दी। जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियरों के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समारोह का उद्घाटन प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन दीप जलाकर और कैंब्रिज ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ बहादुर सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। विशिष्ट अतिथि उप प्राचार्य प्रो रसिका नवनीत सिंह, कैंब्रिज ट्रस्ट की संयुक्त सचिव डॉ पल्लवी सिंह, कल्चरल कमेटी की अध्यक्ष डॉ शालिनी सिंह, एस्टेट अफसर सुनीता नाथ और प्रो अंकित सिंह मौजूद थे। प्राचार्य ने विद्यार्थियों से कहा कि को जीवन में आपकी तरक्की ही हमारी गुरुदक्षिणा होगी। वहीं उप प्राचार्य प्रो रसिका नवनीत सिंह ने भावुक लहजे में कहा कि संस्थान से आपकी विदाई महज एक रीति है। संस्थान से जुड़ी आपक...