भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात सीआईटी और दो अन्य टीटीआई का सात दिवसीय प्रशिक्षण झारखंड के धनबाद में रविवार का संपन्न हो गया। दरअसल, मल्टी डिसीप्लनरी जोनल ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट धनबाद में 18 से 23 अगस्त तक प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान यात्रियों से व्यवहार से लेकर राजस्व संग्रह तक के गुर बताए गए। प्रशिक्षण में दो दर्जन से अधिक बिंदुओं को लेकर भी चर्चा की गई और इसे अमल में लाने के लिए कहा गया है। भागलपुर के सीआईटी को बेहतरीन राजस्व कलेक्शन करने के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रशिक्षण के दौरान दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...